उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: तेंदुए की दहशत, कांंग्रेस ने ज्ञापन सौंप की समाधान की मांग

अल्मोड़ा के कई रिहायशी इलाकों में इन दिनों तेंदुए को देखा जा रहा है, जिससे लोग डरे हुए हैं. वहीं समस्या को लेकर कांग्रेस ने डीएफओ के नाम से ज्ञापन देकर जल्द कार्रवाई की मांग की है.

almora
कांंग्रेस ने ज्ञापन सौंप की तेंदुए की समस्या से समाधान की मांग

By

Published : Feb 19, 2021, 4:01 PM IST

अल्मोड़ा: नगर के रिहायशी इलाकों में लगातार तेंदुए के दिखने से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. रात में अलग-अलग स्थानों पर तेंदुआ दिखाई दे रहा है. इसको लेकर कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला के नेतृत्व में कांग्रेस का एक शिष्टमंडल डीएफओ कार्यालय पहुंचा. डीएफओ की अनुपस्थिति में कार्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंप तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग की गई.

पढ़ें-हल्द्वानी: कठघरिया के नंदपुर गांव में दिखा तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण

डीएफओ को सम्बोधित ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पिछले कई महीने से नगर के मल्ला जोशीखोला, तल्ला जोशीखोला, चौघानपाटा, नरसिंहबाड़ी, आफिसर्स कॉलोनी, डुबकिया, बाड़ी बगीचा जैसे रिहायशी इलाकों में शाम होते ही तेंदुओं का आवागमन हो रहा है. वहीं, इस तरह से रिहायशी इलाकों में तेंदुए के आवागमन से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. वर्तमान में शादियों का सीजन चल रहा है और नगर की जनता देर रात तक नगर के विभिन्न हिस्सों में हो रही शादियों में सम्मिलित हो रही है. ऐसे में तेंदुए के नगर के रिहायशी इलाकों में दिखाई देने से लोगों में डर का माहौल है.

कांग्रेस का कहना है कि तेंदुए की लगातार उपस्थिति से अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है. कांंग्रेसियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पूर्व में भी वन विभाग को इस बारे में सूचित किया जा चुका है. उन्होंने वन विभाग से पुरजोर मांग की है कि किसी भी अप्रिय घटना अथवा अनहोनी को रोकने के लिए तत्काल इस सम्बन्ध में कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details