अल्मोड़ा: नगर क्षेत्र में बंद हो चुके हार्ट केयर सेंटर को दोबारा संचालित करने, डॉक्टरों के तबादले निरस्त करने और पहाड़ी क्षेत्रों के बदहाल स्वास्थ्य सुविधा को सुधारने की मांग को लेकर शनिवार को अल्मोड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका.
बता दें कि अल्मोड़ा के चौघानपाटा चौक में शनिवार को कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अल्मोड़ा में एक मात्र हार्टकेयर सेंटर है, जहां दूर दूर से ग्रमीण क्षेत्र के मरीज इलाज करवाने पहुचते थे. उसे सरकार ने बंद कर दिया है. इसके साथ ही अल्मोड़ा के जिला अस्पताल और बेस अस्पताल से डॉक्टरों के तबादले करने के बाद अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ , रेडियोलाजिस्ट के पद खाली पड़े हैं. जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.