अल्मोड़ाःबर्मिंघम (इंग्लैंड) में होने वाले ऑल इंग्लैंड सुपर सीरीज के लिए उत्तराखंड के लाल का चयन हुआ है. इस खबर के बाद से प्रदेशवासियों में खुशी का माहौल है. अल्मोड़ा के युवा शटलर लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड सुपर सीरीज में धमाल मचाएंगे. ये सीरीज आगामी 11 मार्च से 15 मार्च तक चलेगी. लक्ष्य सेन अल्मोड़ा जिले से ताल्लुक रखते हैं. इस खबर के बाद उनके गृह जनपद में खुशी की लहर है. लक्ष्य सेन इस सुपर सीरीज में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड के पहले खिलाड़ी होंगे.
उत्तराखंड बैटमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि ऑल इंग्लैंड सुपर सीरीज के लिए लक्ष्य सेन सहित आठ अन्य खिलाड़ी भी इस चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. हालांकि लक्ष्य सेन उत्तराखंड से बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज में प्रतिभाग करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे.