अल्मोड़ाः केंद्र सरकार आम लोगों के स्वास्थ्य खतरों को ध्यान में रखते हुए अगले महीने से मिठाई के दुकानों को लेकर नए नियम लागू करने जा रही है. इस नए नियम के तहत अब मिठाई विक्रेताओं को ट्रे या फिर डिब्बों में बेचने के लिए रखी गई मिठाइयों पर उनके उत्पादन और एक्सपायरी की जानकारी अंकित करना होगा. जिस पर देश-दुनिया में प्रसिद्ध अल्मोड़ा के बाल मिठाई विक्रेताओं ने अपनी राय दी है.
अल्मोड़ा के माल रोड पर बाल मिठाई के दुकानदार बृजेश कश्यप का कहना है बाल मिठाई सबसे लंबे अवधि तक चलने वाली मिठाई है. यह मिठाई असली खोए से बनी होती है, खोए को काफी समय तक हल्की आंच में पकाया जाता है. जिससे घोटने के बाद आखिरकार बाल मिठाई व चॉकलेट मिठाई तैयार होती है.