उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिष्ठान को लेकर जारी होंगे नए नियम, बाल मिठाई विक्रेताओं ने रखी अपनी राय

अल्मोड़ा बाल मिठाई के विक्रेताओं का कहना है कि कोरोना संकट के चलते वो काफी नुकसान झेल रहे हैं. ऐसे में वो अन्य व्यवसाय करने को मजबूर हैं. साथ ही कहा कि उनके कई मिठाई काफी दिनों तक ताजी रहती है.

almora bal mithai
बाल मिठाई

By

Published : Sep 26, 2020, 8:45 PM IST

अल्मोड़ाः केंद्र सरकार आम लोगों के स्वास्थ्य खतरों को ध्यान में रखते हुए अगले महीने से मिठाई के दुकानों को लेकर नए नियम लागू करने जा रही है. इस नए नियम के तहत अब मिठाई विक्रेताओं को ट्रे या फिर डिब्बों में बेचने के लिए रखी गई मिठाइयों पर उनके उत्पादन और एक्सपायरी की जानकारी अंकित करना होगा. जिस पर देश-दुनिया में प्रसिद्ध अल्मोड़ा के बाल मिठाई विक्रेताओं ने अपनी राय दी है.

बाल मिठाई विक्रेताओं की राय.

अल्मोड़ा के माल रोड पर बाल मिठाई के दुकानदार बृजेश कश्यप का कहना है बाल मिठाई सबसे लंबे अवधि तक चलने वाली मिठाई है. यह मिठाई असली खोए से बनी होती है, खोए को काफी समय तक हल्की आंच में पकाया जाता है. जिससे घोटने के बाद आखिरकार बाल मिठाई व चॉकलेट मिठाई तैयार होती है.

जो निर्माण के बाद हफ्तेभर से ज्यादा समय तक खाने के लिए सुरक्षित होती है. हालांकि, बाल मिठाई के अलावा अल्मोड़ा में खोए से बनने वाले सिंगोड़ी, लड्डू ज्यादा समय तक नहीं चल पाते हैं, वो 2 दिनों तक ही खाने के योग्य होते हैं.

ये भी पढ़ेंःरोमांच के शौकीनों के लिए खुशखबरी, गंगा में शुरू हुई राफ्टिंग

अल्मोड़ा में कोरोना के कारण बाल मिठाई के कारोबारियों को काफी नुकसान हुआ है. पर्यटकों की आवक खत्म होने से आज बाल मिठाई के दुकानों में सूनापन छाया हुआ है. जिस कारण कई बाल मिठाई के दुकानदार अब मिठाई को छोड़कर सब्जी या अन्य व्यवसाय करने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details