देहरादून: आज उत्तराखंड के लिए हैदराबाद से दो-दो खुशखबरियां एक साथ आईं हैं. अल्मोड़ा जिले के दो युवाओं ने आज कठिन परिश्रम के बाद मिलिट्री कालेज ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग(MC-EME) से सेना में पोस्टिंग पा ली है.
अल्मोड़ा के रानीखेत तहसील के अंकित बुधोड़ी ने पांच साल की कठिन तपस्या के बाद MC-EME में लेफ्टिनेंट के पद पर पहली पोस्टिंग पाई है.अंकित का पैतृक गांव रानीखेत तहसील के बद्या में है. अंकित जिन्हें घर में प्यार से लव नाम से पुकारते हैं, हैदराबाद से अपनी पढ़ाई पूरी की है. उनके पिता गिरीश चंद्र बुधोड़ी भी सेना में थे. वो 1987 में फौज में भर्ती हुए थे. 2017 में वो अपनी सेवा पूरी करके सूबेदार मेजर के पद से रिटायर हुए थे.
पढ़ें-थर्ड वेव से पहले पूरी हों सभी व्यवस्थाएं, CM तीरथ ने दिये ये निर्देश
अंकित ने अपनी 10वीं तक की शिक्षा हैदराबाद केंद्रीय विद्यालय से पूरी की. उन्होंन इंटर नारायणा कॉलेज से किया. 2016 में उन्होंने EME ज्वाइन की. शुरुआती एक साल की ट्रेनिंग बिहार में हुई. बाद में उनकी पढ़ाई हैदराबाद में हुई.