उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाइकोर्ट की सख्ती के बाद रेड जोन से आए प्रवासियों को किया जा रहा संस्थागत क्वारंटाइन - almora news

अल्मोड़ा में हाइकोर्ट की सख्ती के बाद प्रशासन ने रेड जोन से आ रहे प्रवासियों को संस्थागत क्वारंटाइन कराने के आदेश जारी किए हैं.

संस्थागत क्वारंटाइन
संस्थागत क्वारंटाइन

By

Published : May 23, 2020, 8:00 PM IST

अल्मोड़ा:हाइकोर्ट की सख्ती के बाद आखिरकार सरकार और प्रशासन हरकत में आया है. कोर्ट ने इससे पहले रेड जोन से आ रहे प्रवासियों को संस्थागत क्वारंटाइन कराने के आदेश जारी किए हैं. इसी कड़ी में 42 प्रवासी लोग मुंबई से अल्मोड़ा पहुंचे. जिन्हें प्रशासन ने अल्मोड़ा के विभिन्न होटलों में संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया है. जबकि, इससे पहले प्रवासियों को सीधे होम क्वारंटाइन के लिए घरों को भेजा जा रहा था.

बता दें कि अल्मोड़ा जिले में लगातार प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. अभी तक अल्मोड़ा जिले में 22 हजार से ज्यादा प्रवासी पहुंच चुके हैं. पहले बाहर से आ रहे प्रवासियों को सिर्फ होम क्वारंटाइन किया जा रहा था, लेकिन हाइकोर्ट के सख्ती के बाद रेड जोन से आ रहे प्रवासियों को संस्थागत क्वारंटाइन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःकुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र संगठन की परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग

एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि बीते दो दिनों से रेड जोन से आ रहे लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया जा रहा है. अभी तक 100 के करीब लोगों को सुनीता होटल, होटल डीनापानी और कुमाऊं मंडल विकास निगम के हॉलीडे होम में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details