अल्मोड़ा: जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है. प्रशासन ने अल्मोड़ा जिले के बेस हॉस्पिटल की ओपीडी बंद करते हुए इसे कोरोना हॉस्पिटल बना दिया है. वहीं, डीएम नितिन भदौरिया ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आज बेस हॉस्पिटल का निरीक्षण किया.
डीएम नितिन भदौरिया ने अल्मोड़ा बेस हॉस्पिटल में सोमवार यानी आज से ओपीडी को बंद करते हुए ओपीडी को जिला हॉस्पिटल में स्थानान्तरित किए जाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आवश्यक तैयारियां व उपकरण रखने हेतु निर्देशित किया और साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार के उपकरण व अन्य जरूरत की वस्तुओं की आवश्यकता हो तो उसे खरीद लिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि आइसोलेशन वार्ड की साफ-सफाई व सैनिटाइज किया जाए. इसके अलावा हॉस्पिटल के अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.