उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोराना को लेकर अल्मोड़ा में प्रशासन का बड़ा कदम, बेस अस्पताल को बनाया कोरोना हॉस्पिटल

अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है. प्रशासन ने अल्मोड़ा जिले के बेस अस्पताल की ओपीडी बंद करते हुए इसे कोरोना हॉस्पिटल बना दिया है.

Almora Corona update
कोराना को लेकर अल्मोड़ा प्रशासन मुस्तैद

By

Published : Mar 23, 2020, 11:17 PM IST

अल्मोड़ा: जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है. प्रशासन ने अल्मोड़ा जिले के बेस हॉस्पिटल की ओपीडी बंद करते हुए इसे कोरोना हॉस्पिटल बना दिया है. वहीं, डीएम नितिन भदौरिया ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आज बेस हॉस्पिटल का निरीक्षण किया.

डीएम नितिन भदौरिया ने अल्मोड़ा बेस हॉस्पिटल में सोमवार यानी आज से ओपीडी को बंद करते हुए ओपीडी को जिला हॉस्पिटल में स्थानान्तरित किए जाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आवश्यक तैयारियां व उपकरण रखने हेतु निर्देशित किया और साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार के उपकरण व अन्य जरूरत की वस्तुओं की आवश्यकता हो तो उसे खरीद लिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि आइसोलेशन वार्ड की साफ-सफाई व सैनिटाइज किया जाए. इसके अलावा हॉस्पिटल के अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

पढ़े-उत्तराखंडः अमेरिकी नागरिक में कोरोना वायरस की पुष्टि, कुल मरीजों की संख्या चार

डीएम ने बताया कि बेस हॉस्पिटल में कोरोना संदिग्ध व इससे पीडित मरीजों का इलाज किए जाने हेतु मेडिकल कॉलेज के नव निर्मित ब्लॉक में 120 बैड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या को बढ़ाया जाएगा. वहीं, जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जनपद में कोई भी कोरोना से संक्रमित मरीज नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details