उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Sep 15, 2019, 11:46 AM IST

ETV Bharat / state

अल्मोड़ाः बोल्डर की चपेट में आने से मासूम की मौत

सौगड़ा गांव में सड़क निर्माण के दौरान भारी मात्रा में मलबा व बोल्डर गिरने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.

मासूम की मौत

अल्मोड़ाः क्षेत्र में मलबे में दबकर एक बच्चे की जान जाने का समाचार सामने आया है. जानकारी के अनुसार स्याल्दे ब्लाक के सोगड़ा गांव में मलबे की चपेट में आने से एक आठ साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि बच्चा अपनी मां के साथ अपने ननिहाल आया हुआ था.

सौगड़ा गांव में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. वहां भारी मात्रा में मलबा व बोल्डर सड़क पर आ गिरा. जिसकी चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौखुटिया के छिताड़ गांव निवासी योगेश (8) पुत्र भूपेंद्र सिंह अपनी मां गीता देवी के साथ ननिहाल स्याल्दे के सोगड़ा गांव आया था. यहां वह अपनी मां के साथ पानी भर रहा था.

यह भी पढ़ेंः हंगामा है क्यों बरपा? बीजेपी नेता का चालान ही तो कटा है

सौगड़ा गांव में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. सड़क किनारे भारी मात्रा में मलबा व बोल्डर सड़क पर आ गिरा. इस दौरान योगेश मलबे में दब गया​ जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

ग्रामीणों ने मलबे में दबे शव को बाहर निकाला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने शव का पंचनामा भरा. रानीखेत में बच्चे का पोस्टमार्टम किया गया. बच्चे के सिर और गर्दन में काफी चोट थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details