अल्मोड़ा:प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में लगाए गए जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ जिले में पिछले 1 साल से सर्वदलीय संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं का आंदोलन जारी है. बावजूद इसके सरकार इस मामले में गंभीर नहीं दिखाई दे रही है. इस मामले पर बोलते हुए सर्वदलीय संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक सरकार विकास प्राधिकरण को नहीं हटाती उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.
प्राधिकरण हटाने की मांग पर अड़े संघर्ष समिति के कार्यकर्ता, सरकार को दी खुली चेतावनी
जिले में सर्वदलीय संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं का आंदोलन लगातार जारी है. उनका कहना है कि जब तक सरकार विकास प्राधिकरण को नहीं हटाती उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.
सर्वदलीय संघर्ष समिति का जारी है धरना प्रदर्शन
बता दें कि सर्वदलीय संघर्ष समिति के लोग कई दिनों से इसका विरोध कर रहे हैं लेकिन यहां के स्थानीय विधायक और सांसद ने कभी यहां के लोगों की तरफ ध्यान देने की कोशिश तक नहीं की. सूबे की सरकार के रवैये को तानाशाही बताते हुए समिति के लोगों ने कहा कि जब तक प्राधिकरण खत्म नहीं होगा वह आंदोलन जारी रखेंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा.