अल्मोड़ाः बीजेपी ने उत्तराखंड के पांचों सीटों के लिए अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार लिए हैं. इसी के तहत अल्मोड़ा संसदीय सीट से अजय टम्टा ने भी अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी. अजय टम्टा ने शुक्रवार को चितई गोलू मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे.
विधिवत पूजा-पाठ के साथ अजय टम्टा ने शुरू किया चुनावी अभियान - बीजेपी
अल्मोड़ा संसदीय सीट से अजय टम्टा ने भी अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी. अजय टम्टा ने शुक्रवार को चितई गोलू मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया.
अल्मोड़ा संसदीय सीट से दोबारा टिकट पाने में सफल रहे अजय टम्टा ने शुक्रवार को अपने चुनावी कार्यालय में पूजा-पाठ कर अपने चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है. इस मौके पर उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के सहयोग से उन्हें जनता के पास दोबारा जाने का मौका मिला है, वो हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे.
इस दौरन उन्होंने कहा कि उनका संसदीय क्षेत्र काफी बड़ा है. पार्टी के कार्यकर्ता बीते लंबे समय से चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. उनके आगे की चुनावी अभियान को लेकर होने जा रही सभाओं को पार्टी तय करेगी. जहां वो जनता के बीच जाएंगे.