अल्मोड़ाःकेंद्र सरकार की ओर से किसानों को लेकर लाये गए नए कृषि कानून पर देशभर में हाय-तौबा मची है. देशभर के किसान सरकार के इस फैसले के खिलाफ लामबंद हैं और कई दिनों से आंदोलनरत हैं. लेकिन सरकार अब अपने सांसदों और विधायकों की मदद से किसानों को कानून के फायदे गिना रही है. आज लोकसभा सांसद अजय टम्टा ने अल्मोड़ा में सरकार का पक्ष रखा. कहा कि ये कानून किसानों के लिए फायदेमंद है. लेकिन विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि वे अपनी राजनैतिक रोटियां सेक रहे हैं.
सांसद अजय टम्टा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हित में अनेकों कदम उठा चुकी है. इस बार भी नए कृषि कानून के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी की जा रही है. आज किसानों को 6 हजार रुपए की किश्त दी जा रही है ताकि उन्हें खाद, बीज समेत अन्य सामान खरीद में आसानी हो.
ये भी पढ़ें:PM मोदी बोले- पता नहीं कब बनेगी कोरोना की दवा, इसीलिए दो गज की दूरी और मास्क जरूरी
वहीं, विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए टम्टा ने कहा कि सरकार तो किसानों के फायदे के लिए नए कृषि कानून को ला चुकी है लेकिन विपक्ष किसानों को बरगला कर अपनी राजनैतिक रोटिया सेक रहा है. उसका इकलौता मकसद सत्ता है किसानों का हित नहीं. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि किसान भाई-बहन कृषि कानून के फायदे जान लें और जैसे ही किसानों को इसकी सच्चाई पता लगेगी वे सरकार के साथ खड़े होंगे. उन्होंने कहा कि पहले भी राम मंदिर, नागरिक कानून और धारा 370 को लेकर विपक्ष ने देशभर में हंगामा किया था. यह महज विपक्ष की चाल है.