द्वाराहाट: लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को होगी. इन चुनावों में उतरे उम्मीदवारों द्वारा मंदिरों आदि में पूजा अर्चना का दौर जारी है. सभी उम्मीदवार भगवान से अपनी जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नैनीताल से लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट ने भी अपने पैतृक निवास स्थान धनखल गांव विजेपुर में कुल देवता की पूजा अर्चना की.
नैनीताल से अपनी जीत को सुनिश्चित मानते हुए अजय भट्ट ने कुल देवता की पूजा की. इसके बाद वह दूनागिरी मंदिर भी गए. इसे पूर्व द्वाराहाट पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी व अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.