उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2000 KM साइकिलिंग कर अपने गांव पहुंचा जवान, दे रहा फिटनेस का संदेश

असम से वायुसेना का एक जवान 2060 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से पूरी कर अपने अल्मोड़ा के अपने गांव महतगांव पहुंचा.

air force jawan
air force jawan

By

Published : Sep 26, 2020, 10:19 PM IST

अल्मोड़ा:हिट इंडिया फिट, इंडिया व हिटो पहाड़ की थीम के साथ असम से वायुसेना का एक जवान 2060 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से पूरी कर अपने अल्मोड़ा के अपने गांव महतगांव पहुंचा. गांव पहुचने पर जवान का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान जवान ने युवाओं से फिट रहने की अपील भी की.

अल्मोड़ा जिले के महतगांव निवासी पंकज मेहता असम के तेजपुर में एअरफोर्स में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है. जवान पंकज मेहता ने हिट इंडिया फिट इंडिया की थीम के साथ 13 सितंबर को असम के तेजपुर से अल्मोड़ा के लिए साइकिल से निकले. 14 दिन में वह 2060 किलोमीटर की यात्रा कर अपने गृह जनपद अल्मोड़ा पहुंचे.

पढ़ेंः देहरादून को मिलेगी सौगात, रक्षामंत्री 28 सितंबर को दो अंडरपास का करेंगे शिलान्यास

आज गांव पहुंचने पर गांव वालों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहाड़ की जीवटता के माहौल ने ही उन्हें यह प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि यात्रा के विभिन्न पड़ावों में उन्हें लोगों को यात्रा के मकसद के साथ ही उत्तराखंड के पर्यटन व साहसिक पर्यटन की संभावनाओं की जानकारी देने का भी मौका मिला है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details