अल्मोड़ा:ऐतिहासिक मल्ला महल के सौंदर्यकरण निर्माण कार्यो की जांच को लेकर ऐतिहासिक धरोहर बचाओ समिति के बैनर तमाम आंदोलनकारी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कलेटट्रेट परिसर में विरोध करने पहुंचे. कलक्ट्रेट परिसर में विरोध के दौरान पुलिस ने उपपा के अध्यक्ष पीसी तिवारी, नगर पालिका के अध्यक्ष प्रकाश जोशी सहित कई आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें अल्मोड़ा नगर में चंद राजाओं के समय मे बना मल्ला महल जिसमें वर्तमान में जिलाधिकारी कार्यालय संचालित होता है. इस प्राचीन बिडिंग को जिला प्रशासन द्वारा हैरिटेज बिल्डिंग के रूप में विकसित करने का कार्य चल रहा है. लेकिन ऐतिहासिक धरोहर बचाओ समिति के लोग लंबे समय से इस निर्माण कार्य के विरोध में हैं.
उनका कहना है कि ऐतिहासिक बिल्डिंग के साथ मनमाने तरीके से छेड़छाड़ की जा रही है. जबकि यह कार्य पुरातत्व विभाग के अधीन होना चाहिए था. उनकी मांग है कि यहां चल रहे निर्माण कार्य पर रोक लगनी चाहिए और पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.