उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मल्ला महल के निर्माण के खिलाफ आंदोलनकारी पहुंचे कलेक्ट्रेट, हुए गिरफ्तार - आंदोलनकारी का प्रदर्शन अल्मोड़ा

अल्मोड़ा के ऐतिहासिक मल्ला महल के सौंदर्यकरण को लेकर चल रहे निर्माण कार्यो की जांच को लेकर ऐतिहासिक धरोहर बचाओ समिति के बैनर तमाम आंदोलनकारी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कलेटट्रेट परिसर में विरोध करने पहुंचे. पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कई आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया.

protest
विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jan 8, 2021, 6:55 AM IST

Updated : Jan 8, 2021, 1:03 PM IST

अल्मोड़ा:ऐतिहासिक मल्ला महल के सौंदर्यकरण निर्माण कार्यो की जांच को लेकर ऐतिहासिक धरोहर बचाओ समिति के बैनर तमाम आंदोलनकारी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कलेटट्रेट परिसर में विरोध करने पहुंचे. कलक्ट्रेट परिसर में विरोध के दौरान पुलिस ने उपपा के अध्यक्ष पीसी तिवारी, नगर पालिका के अध्यक्ष प्रकाश जोशी सहित कई आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें अल्मोड़ा नगर में चंद राजाओं के समय मे बना मल्ला महल जिसमें वर्तमान में जिलाधिकारी कार्यालय संचालित होता है. इस प्राचीन बिडिंग को जिला प्रशासन द्वारा हैरिटेज बिल्डिंग के रूप में विकसित करने का कार्य चल रहा है. लेकिन ऐतिहासिक धरोहर बचाओ समिति के लोग लंबे समय से इस निर्माण कार्य के विरोध में हैं.

मल्ला महल के निर्माण के खिलाफ आंदोलनकारी पहुंचे कलेक्ट्रेट.

उनका कहना है कि ऐतिहासिक बिल्डिंग के साथ मनमाने तरीके से छेड़छाड़ की जा रही है. जबकि यह कार्य पुरातत्व विभाग के अधीन होना चाहिए था. उनकी मांग है कि यहां चल रहे निर्माण कार्य पर रोक लगनी चाहिए और पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.

वहीं, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर भानु प्रकाश ने बताया कि कलेटट्रेट परिसर में धारा 144 लागू है. यहा किसी भी प्रकार का धरना एवं आंदोलन करना वर्जित है. समिति द्वारा धारा-144 का उल्लंघन किया गया है. जिसकी वजह से प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें:CM ने लंबित पड़े कामों के लिए जारी किये 100 करोड़, विकासकार्यों में आएगी तेजी

वहीं, मल्ला महल में निर्माण कार्यों की प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार लोगों को विभिन्न जनसंगठनों के विरोध के बाद आखिरकार रिहा कर दिया गया. रिहा होने के बाद ऐतिहासिक धरोहर बचाओ समिति के प्रदर्शनकारियों ने नगर में जलूस निकालकर सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

Last Updated : Jan 8, 2021, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details