उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में जंगल में लगी आग, वन विभाग की टीम ने बमुश्किल पाया काबू - अल्मोड़ा जंगल में लगी आग

अल्मोड़ा के भैसोड़ा फार्म का लगभग एक हेक्टेयर जंगल जल गया. लगातार दो दिनों तक आग धधकती रही. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.

ALMORA
अल्मोड़ा जंगल में लगी आग

By

Published : Nov 4, 2020, 3:31 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 3:43 PM IST

अल्मोड़ा: पहली बार नवंबर माह में भी जंगल धधक रहे हैं. जंगल में लगी आग से नगर के पास स्थित भैसोड़ा फार्म का लगभग एक हेक्टेयर जंगल जल गया. लगातार दो दिनों तक यह आग धधकती रही, जिसके बाद बमुश्किल इस आग पर काबू पाया गया. आग कैसे लगी इसके कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं.

अल्मोड़ा जंगल में लगी आग

गौर हो कि आग भैंसोड़ा फार्म से अफसर कॉलोनी, खगमरा आदि स्थानों तक फैल गई. कई स्थानों में घरों के समीप तक आग की लपटें पहुंची रही थी. आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड व वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची.

अल्मोड़ा में जंगल में लगी आग

ये भी पढ़ें:अजगर दिखाई देने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

अल्मोड़ा वन प्रभाग के डीएफओ महातिम यादव ने बताया कि भैसोड़ा फार्म का यह जंगल सिविल वन क्षेत्र है. अचानक लगी इस आग से यहां का लगभग एक हेक्टेयर जंगल क्षेत्र जल गया. वहीं, अब वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

हालांकि, इस आग से जगंलों को कोई खास नुकसान नहीं हुआ. सिर्फ सूखी घास व पिरूल जला है. डीएफओ यादव ने बताया कि आग कैसे लगी इसके कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. वन विभाग आग लगने के कारणों के जांच में जुटा है.

Last Updated : Nov 4, 2020, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details