उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत: अधिवक्ता संघ ने किया विधायक का किया अभिनंदन - ranikhet almora news

रानीखेत में अधिवक्ता संघ ने बार के विकास के लिए धनराशि प्रदान करने पर विधायक करन माहरा का अभिनंदन किया.

अधिवक्ता संघ ने किया विधायक का किया अभिनंदन
अधिवक्ता संघ ने किया विधायक का किया अभिनंदन

By

Published : Feb 23, 2021, 10:52 PM IST

रानीखेत:अधिवक्ता संघ ने बार के विकास के लिए धनराशि प्रदान करने पर कांग्रेस विधान मंडल दल के उपनेता एवं विधायक करन माहरा का अभिनंदन किया गया. विधायक ने समाज के विकास में अधिवक्ताओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए अधिवक्ताओं के लिए बार में चेंबर निर्माण की घोषणा की. वहीं, अधिवक्ताओं की मांग पर उन्होंने कहा कि रानीखेत में स्थाई परिवार न्यायालय की स्थापना के प्रयास किए जाएंगे.

विधायक करन माहरा ने अधिवक्ता संघ रानीखेत के कार्यालय के लिए जरूरत की विभिन्न सामग्री, पुस्तकालय के लिए पुस्तकें, याचिका लेखन कक्ष व अन्य निर्माण कार्यों के लिए 10 लाख की राशि अपनी निधि से दी थी.

इस मौके पर अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा हुई. संघ अध्यक्ष गंगा सिंह रावत ने रानीखेत में परिवार न्यायालय न होने के कारण वादकारियों को आ रही समस्याओं की जानकारी देते हुए स्थाई परिवार न्यायालय की स्थापना की दिशा में विधायक से कार्रवाई करने का आग्रह किया. साथ ही चेंबर के अभाव में अधिवक्ताओं को पेश आ रही दिक्कतों पर भी प्रकाश डाला.

ये भी पढ़ेंःबढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, कहा- 2022 में जनता देगी जवाब

विधायक माहरा ने रानीखेत बार को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि परिवार न्यायालय की स्थापना के लिए सदन में प्रश्न लगाने के साथ हर संभव कार्रवाई करेंगे. साथ ही बार में चेंबर बनाने की भी उन्होंने घोषणा की. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता एकजुट होकर नगर व क्षेत्र के विकास में अहम योगदान दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details