अल्मोड़ा: दिल्ली सरकार में तैनात एक प्रशासनिक अधिकारी (Delhi Administrative Officer) पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. दिल्ली निवासी 17 साल की एक नाबालिग लड़की ने दिल्ली सरकार में संयुक्त सचिव पद पर तैनात अधिकारी एवी प्रेमनाथ पर छेड़छाड़ का आरोप (Allegation of molesting a minor) लगाया है. नाबालिग के परिजनों ने डीएम वंदना सिंह से मिलकर बीते रोज (3 अक्टूबर को) इस मामले में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं इस प्रभावशाली अधिकारी और उसकी पत्नी पर सरकारी जमीन कब्जाने सहित कई अन्य गंभीर आरोप भी हैं.
बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी एवी प्रेमनाथ दिल्ली का ही रहने वाला है. उसका एक निजी फाउंडेशन चलता है, जिसमें उसकी पत्नी अल्मोड़ा के गोविंदपुर स्थित डंडाकांडा नामक स्थान में प्लीजेंट वैली (Almora Pleasant Valley School) नाम से एक स्कूल को संचालित करती है. अल्मोड़ा में भी उनका घर है. जिस लड़की ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है वो कुछ समय पहले इस अधिकारी के यहां अल्मोड़ा में ही काम करती थी. न केवल लड़की बल्कि उसकी मां भी अधिकारी के कहने पर अल्मोड़ा में काम कर रही थी. आरोप है कि इसी दौरान अधिकारी एवी प्रेमनाथ ने इस नाबालिग के साथ छेड़खानी और दुराचार का प्रयास किया.