उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बढ़ाने में जुटा प्रशासन

अल्मोड़ा में कोरोना रोकथाम के मद्देनजर जिला प्रशासन अब स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सतर्क दिखाई दे रहा है. डीएम नितिन भदौरिया ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए व्यवस्थाओं को और दुरुस्त कर दिया गया है.

Almora
ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बढ़ाने में जुटा प्रशासन

By

Published : May 26, 2021, 10:23 AM IST

अल्मोड़ा: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा करने की कवायद में जुटा हुआ है. बच्चों में कोरोना के खतरे को देखते हुए, अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में पीडियाट्रिक यूनिट की स्थापना की तैयारी की जा रही है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रसार को लेकर सीएचसी और पीएचसी स्तर पर कोरोना टेस्टिंग लैब और विकासखंड स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की व्यवस्था की जा रही है.

स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बढ़ाने में जुटा प्रशासन.


जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने बताया कि बच्चों में कोरोना के खतरे को देखते हुए अल्मोड़ा पीडियाट्रिक यूनिट स्थापित किया जा रहा है. जल्द ही यह बनकर तैयार हो जाएगा, इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी और पीएचसी केंद्रों में कोरोना से निपटने के स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. सीएचसी केंद्रों में ऑक्सीजन की सुविधा करने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सैम्पलिंग बढ़ाने के लिए सीएचसी में ट्रुनेट मशीन स्थापित की जाएगी. वहीं पीएचसी केंद्रों में रैपिड किट से कोरोना की सैम्पिंग बढ़ाई जाएगी. उन्होंने बताया जिला मुख्यालय में स्थापित आरटीपीसीआर लैब में भी सैम्पलिंग को बढ़ाया जाएगा. वह ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मरीजों को राहत देने के लिए अब अल्मोड़ा जिले के विकासखंडों में भी ऑक्सीजन के प्लांट बनाये जा रहे हैं. विधायकों के विधायक निधि से सोमेश्वर, धौलादेवी व भिकियासैंण में 150 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट बनाये जाने की प्रक्रिया चल रही है.

पढ़ें:उत्तराखंड सरकार ने सार्वजनिक परिवहन के लिए जारी किया SOP

एनजीओ की सहायता से सीएसआर मद में द्वाराहाट के लिये 300 एलपीएम, सल्ट व चौखुटिया में 100-100 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट एनजीओ की सहायता से बनाये जाएंगे, जिसकी वार्ता चल रही है. उन्होंने बताया कि इससे ऑक्सीजन सप्लाई मुख्यालय के अलावा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर हो जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details