अल्मोड़ाःहंगरी के बुडाओर्स में आयोजित 46वीं विक्टर एफजेड फोर्त्जा हंगेरियन इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2021 (VICTOR FZ FORZA Hungarian International Championships) में उत्तराखंड की अदिति भट्ट ने रजत पदक जीता है. अदिति भट्ट (Aditi Bhatt) मूल रूप से अल्मोड़ा की रहने वाली हैं. अदिति ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए यह पदक हासिल किया है. वहीं, अदिति के शानदार प्रदर्शन पर अल्मोड़ा के साथ-साथ उत्तराखंड के लोग खुश हैं.
उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि 3 नवंबर से 7 नवंबर तक हंगरी के बुडाओर्स शहर में 46वीं विक्टर एफजेड फोर्त्जा हंगेरियन इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अदिति की टक्कर खिलाड़ी तान्या हेमंत से हुई थी. जिसे अदिति भट्ट ने कड़ी टक्कर के बाद 23-21, 16-21 व 21-19 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया. हालांकि, फाइनल में अदिति भट्ट को चाइना की वेन छु शू से 21-16,11-21 व 7-21 से हार का सामना करना पड़ा.