सोमेश्वर:पुलिस लगातार यातायात और कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने 72 लोगों के चालान कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही अलग-अलग गांवों में शराब पीकर तमाशा कर रहे 6 शराबियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.
थाना पुलिस ने विभिन्न नियमों के उल्लंघन पर 72 लोगों के चालान काटने के साथ उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की है. साथ ही कुल 15,400 रुपये का नकद जुर्माना भी वसूला है. सघन चेकिंग अभियान के तहत सोमेश्वर पुलिस ने 23 वाहन चालकों के अलावा 49 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न नियमों के उल्लंघन पर चालान करने के साथ ही नकद जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की है.