उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर: नियमों का उल्लंघन करने वाले 72 लोगों पर मुकदमा दर्ज - violation of corona rules in someshwar

सोमेश्वर पुलिस यातायात और कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने 72 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

police
सोमेश्वर पुलिस

By

Published : Oct 29, 2020, 7:15 PM IST

सोमेश्वर:पुलिस लगातार यातायात और कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने 72 लोगों के चालान कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही अलग-अलग गांवों में शराब पीकर तमाशा कर रहे 6 शराबियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.

थाना पुलिस ने विभिन्न नियमों के उल्लंघन पर 72 लोगों के चालान काटने के साथ उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की है. साथ ही कुल 15,400 रुपये का नकद जुर्माना भी वसूला है. सघन चेकिंग अभियान के तहत सोमेश्वर पुलिस ने 23 वाहन चालकों के अलावा 49 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न नियमों के उल्लंघन पर चालान करने के साथ ही नकद जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की है.

पढ़ें:ऑल वेदर रोड कटिंग के चलते 15 दिन तक बंद रहेगा पिथौरागढ़-घाट हाईवे

थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे 23 वाहन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान कर उनसे नकद जुर्माना भी वसूला है. जबकि बगैर हेलमेट और तीन-तीन सवारियों को ढो रहे 4 दोपहिया वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details