उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी बरेली से गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल - अल्मोड़ा की नाबालिग से दुष्कर्म

अल्मोड़ा की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को उत्तराखंड पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 21, 2023, 10:04 PM IST

अल्मोड़ा:नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के मामले पर पुलिस ने आरोपी को यूपी के बरेसी से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बालिका को भी सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था.

घटना के मुताबिक, जिले के भतरौजखान थाने में 19 मई को एक नाबालिग बालिका के घर में बिना बताए कहीं चले जाने की तहरीर उसके परिजनों ने दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर तत्काल एफआईआर दर्ज की. वरिष्ट पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रामचंद्र राजगुरु ने नाबालिग बालिका की गुमशुदगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत सीओ रानीखेत, सीओ ऑपरेशन व प्रभारी निरीक्षक भतरौजखान को एक्शन लेने के निर्देश दिए. साथ ही नाबालिग बालिका की तलाश के लिए तुरंत टीम गठित कर उसे सकुशल बरामद करने के लिए कहा.

इस पर प्रभारी निरीक्षक भतरौजखान हेम चंद्र पंत ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर गुमशुदा बालिका की खोज शुरू की. पुलिस टीम ने बालिका के सभी संभावित स्थानों में उसे खोजा लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा. इसके बाद अथक प्रयासों से गुमशुदा नाबालिग बालिका के बरेली में होने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस टीम तुरंत बरेली पहुंची और गुलाब सिंह नाम के युवक के साथ बालिका को बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर तिराहे से बरामद किया.

बालिका ने पुलिस को गुलाब सिंह के द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने की बात कही. जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने गुलरडांडी थाना नवाबगंज, बरेली, उत्तर प्रदेश निवासी गुलाब सिंह पुत्र वेदपाल को गिरफ्तार किया. मामले में दर्ज की गई रिपोर्ट में पॉक्सो एक्ट की धाराओं की बढ़ोतरी कर कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें-काशीपुर मुन्नी देवी हत्याकांड: बलात्कार में असफल होने पर की गई अधेड़ मुन्नी देवी की हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details