अल्मोड़ा:पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ अल्मोड़ा में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. पुलिस आरोपी को लखनऊ से अल्मोड़ा लेकर पहुंची. जहां उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
अल्मोड़ा थाने में दीपक सिंह अधिकारी ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी अनन्त निधि क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी की अल्मोड़ा शाखा में एफडी व आरडी खाते हैं. जिसमें एक लाख 60 हजार रुपये की धनराशि जमा थी. अन्य निवेशकों की भी जमा धनराशि थी. जिसे आरोपी नितेश श्रीवास्तव व देश दीपक श्रीवास्तव ने गबन कर लिया था. जिसके बाद वे यहां से फरार हो गए हैं. पुलिस ने तहरीर पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की.