उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाघ की तस्करी मामले में 6 साल बाद आया फैसला, दोषी को 3 साल की सजा - court

छह साल पहले अल्मोड़ा शहर के समीप बख के पास अभियुक्त राजेन्द्र सिंह रावत के कब्जे से पुलिस और वन विभाग की टीम ने बाघ की हड्डियां, नाखून और दांत बरामद किए. जिसका वजन 270 ग्राम था. मामले में दोषी को तीन साल की सजा सुनाई गई है.

Demo Pic.

By

Published : Aug 29, 2019, 9:34 AM IST

अल्मोड़ाः जिला न्यायालय ने बाघ की हड्डी की तस्करी के मामले में अपना फैसला सुनाया है. इस दौरान अदालत ने अभियुक्त राजेन्द्र सिंह रावत को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत 3 साल की सजा सुनाई. साथ ही उस पर 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है.

बता दें कि 7 अगस्त 2013 को अल्मोड़ा शहर के समीप बख के पास अभियुक्त राजेन्द्र सिंह रावत के कब्जे से पुलिस और वन विभाग की टीम ने बाघ की हड्डियां, नाखून और दांत बरामद किए थे. जिसका वजन 270 ग्राम था.

जिसके बाद अभियुक्त के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण ​अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया. वहीं परिवाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चला, जहां से इसे जिला न्यायालय में ट्रांसफर कर दिया गया.

इस मामलें में वन विभाग की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता पीसी तिवारी ने पैरवी की और आठ गवाह प्रस्तुत किए. पत्रावली में मौजूद दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त को तीन साल के सश्रम कारावास और दस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई .

ABOUT THE AUTHOR

...view details