अल्मोड़ा:एसएसजे कॉलेज के सिमकनी मैदान में लगे लाल किला फन फेयर में एक बड़ा हादसा हो गया. मौत के कुएं में स्टंट दिखाते हुए एक बाइकर्स अचानक हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में बाइकर्स की गर्दन में गहरी चोट आई है. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.
जानकारी के मुताबिक एसएसजे कॉलेज में इन दिनों एक मेला लगा हुआ है. सोमवार देर शाम को एक युवक बाइक पर मौत के कुएं में करतब दिखा रहा था, तभी युवक की नजर ऊपर खड़े एक दर्शक पर पड़ी जो उसे इनाम देना चाहता था. जिसे ही युवक उसे पास पहुंचा उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे जमीन पर जा गिरा.