अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों की अंक तालिका देने में की जा रही देरी को लेकर विद्यार्थियों में रोष है. अंकतालिका नहीं होने से छात्रों को दूसरे संस्थान में प्रवेश लेने में दिक्कताें का सामना करना पड़ रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उसके समाधान करने की मांग की है. वहीं परिसर के अधिष्ठाता छात्र प्रशासन के माध्यम से अल्माेड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भेजा है.
छात्रों को नहीं मिली मार्कशीट: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा है कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों को समय पर अंक तालिका नहीं उपलब्ध कराई जा रही है, जो विद्यार्थियों की परेशानी बना हुआ है. अंकतालिका नहीं मिलने से विद्यार्थियों को अन्यत्र संस्थानों में प्रवेश लेने में दिक्कत आ रही है. उन्होंने बताया कि सत्र 2021 के डिप्लोमा के विद्यार्थियों की अंक तालिका अभी तक परिसर में नहीं पहुंची है. जबकि एक साल से ज्यादा का समय हो गया है.