उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ABVP की नगर कार्यकारिणी का गठन, इन्हें दी गई जिम्मेदारी - एबीवीपी की बैठक

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में छात्रों से जुड़े विषय पर गहनता से चर्चा की गई.

someshwer
ABVP की नगर कार्यकारिणी का गठन

By

Published : Oct 31, 2020, 9:48 AM IST

सोमेश्वर: नगर के हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें एबीवीपी की नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया. साथ ही जितेंद्र कुमार को नगर अध्यक्ष भी बनाया गया हैं. वहीं, बैठक में छात्रों ने महाविद्यालय की समस्याओं तथा छात्रों से जुड़े मामलों पर भी चर्चा की.

बता दें कि एबीवीपी के सदस्य और छात्र नेता गौरव उपाध्याय ने बताया कि नगर इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन पहली बार किया गया है. बैठक में राजकीय महाविद्यालय की तमाम समस्याओं के साथ ही छात्रों की समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया. साथ ही नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों ने छात्र हितों और महाविद्यालय के हित में कार्य करने का संकल्प लिया.

ये भी पढ़ें: BJP का हरदा पर निशाना, कहा- 'कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना' पुरानी आदत

वहीं, नई कार्यकारिणी में जितेंद्र कुमार को एबीवीपी की नगर इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. जबकि भास्कर भट्ट उपाध्यक्ष, राधा किरोला छात्रा उपाध्यक्ष, धीरज जोशी महासचिव, राहुल आर्य उप सचिव और सुरेश बोरा को कॉलेज प्रभारी नियुक्त किया गया है. इस मौके पर छात्र नेता गौरव उपाध्याय, पवन पांडे, सुनील कुमार और नीरज कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details