अल्मोड़ा:लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासियों को घर वापस लाने का सिलसिला जारी है. अल्मोड़ा में अभी तक कुल 4 हजार के लगभग प्रवासी लोग लाये जा चुके हैं. आज और कल में ही गुड़गांव व हरियाणा में फंसे 17 सौ लोगों को अल्मोड़ा लाया जा चुका है. जिन्हें विभिन्न राज्यों से बसों द्वारा अल्मोड़ा के होटल मैनेजमेंट संस्थान में लाया जा रहा है. जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन के लिए भेजा जा रहा है.
एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि लगातार बाहर से आने वाले प्रवासियों का सिलसिला जारी है. जिनके लिए अल्मोड़ा के सरकारी होटल मैनेजमेंट संस्थान में व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण में जो लोग स्वस्थ पाये जा रहे हैं, उन्हें होम क्वारंटाइन के लिए घरों को भेजा जा रहा है.