उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आप प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक, कहा- 2022 में दमखम के साथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव - aap meeting someshwar

सोमेश्वर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकार्ताओं के साथ मीटिंग की. उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा में दमखम के साथ बूथ स्तर पर जाएंगे और लोगों के बीच समस्याओं को उठाया जाएगा.

someshwar
आम आदमी पार्टी

By

Published : Jul 14, 2020, 6:59 PM IST

सोमेश्वर:आम आदमी पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में अपना संगठन मजबूत करने की कवायद में जुटी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पदाधिकारियों से प्रत्येक बूथ में 25 सक्रिय कार्यकर्ता बनाकर बूथस्तर की समस्याओं को उठाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष किया जाएगा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुटना होगा.

आप प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने सोमेश्वर क्षेत्र का भ्रमण किया और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. एसएस कलेर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोमनाथ की इस पवित्र भूमि में 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी खड़ा करेगी. इसके लिए संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करना और प्रत्येक बूथ में 25 सक्रिय कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी क्षेत्र की बदहाल सड़कों की मरम्मत, आवारा जानवरों, बंदरों से खेती को बचाने, सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त करने, स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने, शिक्षा और बेरोजगारी आदि मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी.

पढ़ें: रामनगर में दिखी इंडियन ग्रे हॉर्नबिल पक्षी, जानिए क्या कहते हैं जानकार

वहीं, सोमनाथ मंदिर परिसर में मौजूद पुजारियों ने अपनी ओर से एक प्रतीक चिह्र प्रदेश अध्यक्ष को भेंट किया. जबकि, शहीद हुकुम सिंह बोरा स्मारक में प्रदेश अध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ क्षेत्र के 58 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया. साथ ही शहीद बोरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर कुंवर सिंह बोरा ने अपने शहीद पिता के इतिहास और बलिदान के बारे में एसएस कलेर को अवगत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details