अल्मोड़ा:गैरसैंण को कमिश्नरी बनाकर अल्मोड़ा को उसमें शामिल किए जाने के खिलाफ 11 दिनों से आप (आम आदमी पार्टी) का धरना चल रहा था. आप के प्रभारी दिनेश मोहनिया के अल्मोड़ा पहुंचने के बाद धरना स्थगित कर दिया गया है. साथ ही अब यह निर्णय लिया गया कि इस मामले पर आप होली के बाद घर-घर जाकर लोगों के समर्थन पत्र इकठ्ठा करेगी और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी.
गैरसैंण कमिश्नरी के खिलाफ आप का धरना स्थगित, होली के बाद घेरेंगे CM आवास - अल्मोड़ा न्यूज
गैरसैंण को कमिश्नरी बनाकर अल्मोड़ा को उसमें शामिल किए जाने के खिलाफ 11 दिनों से आप (आम आदमी पार्टी) का धरना चल रहा था. आप के प्रभारी दिनेश मोहनिया के अल्मोड़ा पहुंचने के बाद धरना स्थगित कर दिया गया है.
पढ़ें:देहरादून के हरबर्टपुर में महापंचायत को संबोधित करेंगे राकेश टिकैत
आप के अल्मोड़ा प्रभारी दिनेश मोहनिया के अल्मोड़ा पहुंचने पर आप कार्यकर्ताओं ने गैरसैंण कमिश्नरी के खिलाफ अल्मोड़ा नगर में विशाल रैली निकाली. इसमें सैकड़ों की संख्या में आप के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि गैरसैंण को कमिश्नरी बनाना सरकार का कतई भी व्यवहारिक फैसला नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले में आप के कार्यकर्ता 11 दिनों से अल्मोड़ा में धरना दे रहे हैं. लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. अब आप ने फैसला लिया है कि होली के बाद इस मामले में आप के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से समर्थन पत्र लिखवाएंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा.