सोमेश्वर: आम आदमी पार्टी महिला प्रकोष्ठ की नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा मेहरा पंत ने पार्टी हाईकमान और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है. उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर उत्तराखंड राज्य को राजनीतिक प्रयोगशाला बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि दोनों दलों ने सत्ता हथियाने की होड़ में उत्तराखंड राज्य गठन की मूल अवधारणा और पर्वतीय जिलों के विकास के साथ कुठाराघात किया है. आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रूप में उभर रही हैं, जो यहां की आवश्यकता के अनुसार नीतियों का निर्धारण कर राज्य का विकास करने का संकल्प लेती है.
पूजा मेहरा पंत ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस पर सत्ता पाने की होड़ में राज्य के विकास की नीतियां नहीं बनाने, स्थाई राजधानी का गठन नहीं करने, जल जंगल जमीन को बचाने के लिए ठोस नीतियां नहीं बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दोनों दलों ने सत्ता को फुटबॉल की तरह एक-दूसरे के पाले में फेंकने का काम किया है.