उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AAP महिला मोर्चा उपाध्यक्ष बोलीं- 'भाजपा और कांग्रेस ने राज्य को बनाया राजनीतिक प्रयोगशाला' - Aam Aadmi Party Women Cell

आम आदमी पार्टी प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जमीन तलाशने में जुटी है. आम आदमी पार्टी प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष पूजा मेहरा पंत ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है.

Someshwar Aam Aadmi Party
Someshwar Aam Aadmi Party

By

Published : Jul 20, 2021, 2:14 PM IST

सोमेश्वर: आम आदमी पार्टी महिला प्रकोष्ठ की नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा मेहरा पंत ने पार्टी हाईकमान और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है. उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर उत्तराखंड राज्य को राजनीतिक प्रयोगशाला बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि दोनों दलों ने सत्ता हथियाने की होड़ में उत्तराखंड राज्य गठन की मूल अवधारणा और पर्वतीय जिलों के विकास के साथ कुठाराघात किया है. आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रूप में उभर रही हैं, जो यहां की आवश्यकता के अनुसार नीतियों का निर्धारण कर राज्य का विकास करने का संकल्प लेती है.

पूजा मेहरा पंत ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस पर सत्ता पाने की होड़ में राज्य के विकास की नीतियां नहीं बनाने, स्थाई राजधानी का गठन नहीं करने, जल जंगल जमीन को बचाने के लिए ठोस नीतियां नहीं बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दोनों दलों ने सत्ता को फुटबॉल की तरह एक-दूसरे के पाले में फेंकने का काम किया है.

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी.

पढ़ें- सरकार का हरक सिंह पर नकेल कसने का नया पैंतरा, नए तबादलों में ऊर्जा मंत्री को किया नजरअंदाज

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के 20 साल बाद भी पहाड़ के गांवों से पलायन जारी है. जंगली जानवरों की रोकथाम नहीं होने से कृषि चौपट हो रही है. बेरोजगारी के चलते युवाओं का भविष्य अधर में लटका है. भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारें कोरी घोषणाएं कर जनता को बरगला रही है. पूजा मेहरा पंत ने कहा कि वह आप पार्टी को सशक्त करने तथा उत्तराखंड राज्य के हित में कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details