अल्मोड़ा: आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार अजय कोठियाल ने अल्मोड़ा विधानसभा में 'रोजगार गारंटी यात्रा' निकाली. इस दौरान रोड शो और पैदल यात्रा में भारी संख्या में आप समर्थक जुटे और उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, कोठियाल ने नंदा देवी मंदिर परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
इस दौरान कर्नल कोठियाल ने अल्मोड़ा विधानसभा से अमित जोशी और बागेश्वर विधानसभा से बसंत कुमार को प्रत्याशी घोषित किया. 'रोजगार गारंटी यात्रा' के दौरान कोठियाल ने कहा भाजपा और कांग्रेस आपस में लड़ाई कर रही है. जबकि आम जनता परेशान है. पिछले 21 सालों में भाजपा-कांग्रेस की सरकारों ने राज्य की भोली भाली जनता को ठगने का काम किया है.
'रोजगार गारंटी यात्रा' में BJP-CONG पर बरसे कोठियाल ये भी पढ़ें:देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के सीईओ ने की बैठक, चारधाम यात्रा में व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश
उन्होंने कहा जनता भाजपा, कांग्रेस से त्रस्त है. जनता आप को तीसरे विकल्प की नजर से देख रही है. 2022 में आम आदमी पार्टी प्रदेश में सरकार बनाएगी. पार्टी ने जो भी घोषणाएं जनहित में की है, उन्हें पूरा करने का काम करेगी. कोठियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता से सीधा संवाद कर रही है.
अजय कोठियाल ने कहा आप बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी सहित सभी मूलभूत जरूरतों को लेकर जनता से बातचीत कर रही है. यात्रा के दौरान कुमाऊं मंडल में पार्टी को अपार जन समर्थन मिल रहा है. लोगों के उत्साह से साफ हो गया है कि 2022 में प्रदेश में आप की सरकार बनना तय है.