सोमेश्वर: आम आदमी पार्टी की विधानसभा क्षेत्र में कमेटी की एक बैठक भंवरी और माला गांव में संपन्न हुई. इसमें अनेक लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली और आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में खड़ा करने पर चर्चा हुई. विधानसभा क्षेत्र सह प्रभारी खीम पाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में आम लोगों को पार्टी से जोड़कर पर्वतीय राज्य की परिकल्पना को साकार किया जाएगा. इसके लिए आम आदमी पार्टी को मजबूत बनाना पहला लक्ष्य है. उन्होंने माला और भंवरी गांव के अनेक लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए पार्टी की टोपी पहना कर स्वागत किया.
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के 21 वर्ष बाद भी पर्वतीय क्षेत्रों का विकास नहीं होने का कारण राज्य की सत्ता में रहे भाजपा और कांग्रेस की जन विरोधी नीतियां हैं. बूथ प्रभारी राजेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि इस दौरान अनेक गांवों में बूथ प्रभारियों को तैनात किया गया और पार्टी का विस्तार करने पर जोर दिया. बैठक को अंशुल राणा, सचिन गोस्वामी आदि ने भी संबोधित किया.