उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन दिन से जारी है आम आदमी पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना - अल्मोड़ा हिंदी समाचार

प्रदेश सरकार ने गैरसैंण को कमिश्नरी बनाकर उसमें अल्मोड़ा को शामिल कर दिया है. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पिछले तीन दिन से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.

almora
आम आदमी पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

By

Published : Mar 17, 2021, 10:04 AM IST

अल्मोड़ा: गैरसैंण को कमिश्नरी बनाकर अल्मोड़ा जिले को उसमें शामिल किए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता तीन दिन से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गांधी पार्क में दिन-रात डटे हुए हैं. साथ ही इसके विरोध में आप की ओर से हस्ताक्षर कैम्पेन चलाया जा रहा है. घर-घर जाकर लोगों से पोस्टकार्ड लिखवाये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसे सीएम को भेजा जाएगा.

आम आदमी पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

आम आदमी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने बताया कि सरकार ने गैरसैंण को कमिश्नरी बनाकर उसमे अल्मोड़ा को शामिल करने का जो निर्णय लिया है, वह अल्मोड़ा और कुमाऊं के अस्तित्व को खत्म करने का फैसला है. उन्होंने कहा कि इससे वहां के लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली है. इसी को देखते हुए आम आदमी पार्टी की ओर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सरकार के निर्णय को बदलवाने के लिए दिन-रात धरने पर डटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: तीरथ सरकार की पहली अग्नि परीक्षा, सल्ट में 17 अप्रैल को होगा उपचुनाव

वहीं, उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी की ओर से सरकार के इस फैसले के विरोध में सिग्नेचर कैम्पेन चलाया गया है, जिसमें अभी तक 2 हजार से अधिक लोग सिग्नेचर कर चुके हैं. साथ ही आम आदमी पार्टी की ओर से घर-घर जा कर लोगों से पोस्टकार्ड पर उनकी वेदना भी लिखाई जा रही है. इसे मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details