अल्मोड़ा: गैरसैंण को कमिश्नरी बनाकर अल्मोड़ा जिले को उसमें शामिल किए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता तीन दिन से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गांधी पार्क में दिन-रात डटे हुए हैं. साथ ही इसके विरोध में आप की ओर से हस्ताक्षर कैम्पेन चलाया जा रहा है. घर-घर जाकर लोगों से पोस्टकार्ड लिखवाये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसे सीएम को भेजा जाएगा.
आम आदमी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने बताया कि सरकार ने गैरसैंण को कमिश्नरी बनाकर उसमे अल्मोड़ा को शामिल करने का जो निर्णय लिया है, वह अल्मोड़ा और कुमाऊं के अस्तित्व को खत्म करने का फैसला है. उन्होंने कहा कि इससे वहां के लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली है. इसी को देखते हुए आम आदमी पार्टी की ओर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सरकार के निर्णय को बदलवाने के लिए दिन-रात धरने पर डटे हुए हैं.