उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार 'आप', इन मुद्दों पर लड़ेगी चुनाव

AAP के प्रदेश संयोजक एसएस कलेर ने प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली की तर्ज पर हम मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जा रहे है. अभी तक मिल कॉल से एक लाख जुड़ चुके हैं.

ETV BHARAT
AAP

By

Published : Feb 27, 2020, 4:52 PM IST

अल्मोड़ा:दिल्ली में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में सफल हुई आम आदमी पार्टी अब उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में कदम रखने की तैयारी में जुट चुकी है. उत्तराखंड में भी आप दिल्ली की तर्ज पर बिजली, पानी, स्वास्थ्य को मुद्दा बनाकर चुनावी मैदान में उतरेगी.

आम आदमी पार्टी बनेगी विकल्प.

अल्मोड़ा पहुंचे आप के प्रदेश संयोजक एसएस कलेर ने प्रेस वार्ता कर कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आप प्रदेश में संगठन को तैयार करने में लगी है. इस अवसर पर उन्होंने पार्टी की सदस्यता के लिए एक मिस कॉल नंबर जारी किया. जिसके माध्यम से लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली का मॉडल अब धीरे-धीरे पूरे देश में लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मिस कॉल के माध्यम से अभी तक उत्तराखंड में एक लाख से ज्यादा लोग आप से जुड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो काम हुआ, उतना भारत की राजनीति में कभी नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में ये हैं आज पेट्रोल और डीजल के दाम

कलेर ने कहा दिल्ली में 62 सीटों पर आप ने जो जीत दर्ज की है, उससे साफ हो चुका है कि देश में अब सांप्रदायिकता की राजनीति नहीं चलने वाली है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने यह साबित कर दिया है कि जनता से जुड़े मुद्दों पर काम करके भी चुनाव जीता जा सकता है. यही कारण है कि अन्य राज्यों में भी दिल्ली सरकार की तर्ज पर अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक व बिजली और पानी जैसे मुद्दों पर अब गंभीरता से कार्य किये जाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्र निर्माण के लिए लोगों से आप से जुड़ने का आह्वान किया है. इसके लिए पूरे देश में नंबर पर मिस कॉल देकर पार्टी की सदस्यता ली जा सकती है. उन्होंने दिल्ली में लोगों को दी जा रही मुफ्त सेवाओं के बारे में आलोचना कर रहे विपक्षियों को लेकर कहा कि आज नेता, मंत्रियों को कई सुविधाएं फ्री की मिल रही है लेकिन, जनता को मिलने पर वह हंगामा खड़ा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details