रानीखेत: आगामी विधानसभा चुनान 2022 फतह करने के लिए आम आदमी पार्टी की विधानसभाओं में सक्रियता बढ़ने लगी है. रानीखेत के चिलियानौला में आप पार्टी का कार्यालय खुल गया. आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कार्यालय का शुभारंभ किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल को लेकर उत्तराखंड में आयी है. साल 2022 विधानसभा चुनावों में आप का मुख्य फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य तथा पलायन पर रहेगा. 70 विधानसभाओं में पार्टी के कार्यालय खोले जायेंगे. सभी जगह एक एलसीडी वाहन भेजे गये हैं. आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों का क्रेज भी बढ़ रहा है.
रानीखेत के चिलियानौला खुला आम आदमी पार्टी का कार्यालय. जोशी ने कहा कि 20 साल पहले उत्तराखंड में लोगों को मजबूत विकल्प नहीं मिल सका. लोगों को दिल्ली मॉडल व वर्तमान सरकार की तुलना करनी चाहिए. दिल्ली में जहां स्कूलों की दशा में बहुत सुधार आया है. डोर टू डोर सुविधाएं दी जा रही हैं. अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी सत्ता में आई तो ये सभी सुविधाएं उत्तराखंड में दी जाएगी.
पढ़ें- महिला दिवस 2021: उत्तराखंडी परिधान में रैंप वॉक करेंगी महिलाएं, ऐसे करें आवेदन
उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से पटर चुकी है. अस्पताल रेफर सेंटर बनते जा रहे हैं, शिक्षा व्यवस्था भी चरमरा गई हैं. सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या लगातार घट रही है. प्रधानाचार्यों के पद रिक्त हैं. आप पार्टी बिजली, पानी, सड़क के लिए लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने आप पार्टी को बेहतर विकल्प बताया.