उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आप ने राज्य सरकार पर लगाया आपदा पीड़ितों की सुध ना लेने का आरोप - srinagar news

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चमोली आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही राज्य सरकार पर आपदा पीड़ितों की सुध ना लेने का आरोप लगाया.

uttarakhand aap party news
aap party news

By

Published : Feb 13, 2021, 5:47 PM IST

श्रीनगर: आम आदमी पार्टी के कायकर्ताओं ने चमोली जनपद के तपोवन एवं रैणी गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने श्रीनगर पहुंचने पर राज्य सरकार पर आपदा पीड़ितों की सुध ना लेने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि आपदा पीड़ितों को 4 लाख के बजाय 20 लाख की राहत राशि दी जानी चाहिए.

वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत और पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष दिग मोहन नेगी चमोली के आपदाग्रस्त इलाकों में गए. जहां उन्होंने कहा कि वे आम आदमी पार्टी की तरफ से हर संभव मदद आम जन तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द जिन इलाकों में पुल टूट चुके हैं, वहां पुलों का निर्माण कार्य शुरू करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंःआपदा में लापता लोगों के परिजनों का हंगामा, शासन-प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

इसके साथ ही पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने कहा कि उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल द्वारा आपदा की इस घड़ी में लोगों की मदद करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही वे समय-समय पर उनसे फ़ोन के जरिए लोगों के हाल-चाल भी पूछ रहे हैं. वहीं शिशुपाल रावत ने आरोप लगाया कि प्रदेश की भौगोलिक रूप-रेखा के हिसाब से विकास कार्य होने चाहिए, वरना इसी तरह इन आपदाओं के चलते लोगों की जान जाती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details