श्रीनगर: आम आदमी पार्टी के कायकर्ताओं ने चमोली जनपद के तपोवन एवं रैणी गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने श्रीनगर पहुंचने पर राज्य सरकार पर आपदा पीड़ितों की सुध ना लेने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि आपदा पीड़ितों को 4 लाख के बजाय 20 लाख की राहत राशि दी जानी चाहिए.
वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत और पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष दिग मोहन नेगी चमोली के आपदाग्रस्त इलाकों में गए. जहां उन्होंने कहा कि वे आम आदमी पार्टी की तरफ से हर संभव मदद आम जन तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द जिन इलाकों में पुल टूट चुके हैं, वहां पुलों का निर्माण कार्य शुरू करना चाहिए.