उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

17 दिसंबर से अल्मोड़ा में शुरू होगा आजीविका महोत्सव, CM धामी करेंगे शिरकत - aajivika mahostsav

सीएम धामी अल्मोड़ा में होने वाले आजीविका महोत्सव में शिरकत करेंगे. 17 और 18 दिसंबर को अल्मोड़ा में आजीविका महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

aajivika-mahostsav-will-start-in-almora-on-17-18-december
17 दिसंबर को अल्मोड़ा में शुरू होगा आजीविका महोत्सव

By

Published : Dec 15, 2021, 4:44 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 5:08 PM IST

अल्मोड़ा: आगामी 17 और 18 दिसंबर को अल्मोड़ा में आजीविका महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव में सीएम पुष्कर धामी भी शिरकत करेंगे. आजीविका महोत्सव में किसानों, पशुपालकों व्यवसायियों और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को लुभाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.


डीएम वंदना सिंह ने बताया कि जनपद में पलायन को रोकने व आजीविका संवर्धन के लिए आजीविका महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. इस महोत्सव में कृषि, उद्यान, पशुपालन, आजीविका विभागों से जुड़े किसानों के लिए वर्कशॉप आयोजित की जाएगी. जिसमें गोविन्द बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर, वीपीकेएस के वैज्ञानिकों द्वारा उन्हें प्रशिक्षण के साथ-साथ मार्केटिंग व पैकेजिंग की जानकारी दी जायेगी.

17 दिसंबर से अल्मोड़ा में शुरू होगा आजीविका महोत्सव

पढ़ें-जनता की रायः उत्तराखंड को मिली परियोजनाओं को सराहा, पलायन-रोजगार के मुद्दे पर की शिकायत

इस दौरान होम-स्टे व महिला समूहों के लिए भी वर्कशाप का आयोजन किया जायेगा. बैंकों द्वारा ऋण वितरण भी किया जायेगा. इसके साथ-साथ मुख्य विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे. जिससे यहां आने वाले लोग लाभान्वित होंगे.

पढ़ें-24 दिसंबर को हल्द्वानी में गरजेंगे PM मोदी, प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण कर फाइनल किया कार्यक्रम

जिलाधिकारी ने बताया कि आजीविका महोत्सव में मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री को आमंत्रित किया गया है. इस दौरान हवालबाग में स्थापित रूरल बिजनेस इन्क्यूवेटर (आरबीआई) का उद्घाटन भी किया जायेगा. उन्होंने बताया आजीविका महोत्सव में विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, विभागीय अधिकारी, ट्रेनर सहित तमाम गांव से लाभार्थी हिस्सा लेने पहुंचेंगे. कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

Last Updated : Dec 15, 2021, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details