अल्मोड़ा: आगामी 17 और 18 दिसंबर को अल्मोड़ा में आजीविका महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव में सीएम पुष्कर धामी भी शिरकत करेंगे. आजीविका महोत्सव में किसानों, पशुपालकों व्यवसायियों और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को लुभाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
डीएम वंदना सिंह ने बताया कि जनपद में पलायन को रोकने व आजीविका संवर्धन के लिए आजीविका महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. इस महोत्सव में कृषि, उद्यान, पशुपालन, आजीविका विभागों से जुड़े किसानों के लिए वर्कशॉप आयोजित की जाएगी. जिसमें गोविन्द बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर, वीपीकेएस के वैज्ञानिकों द्वारा उन्हें प्रशिक्षण के साथ-साथ मार्केटिंग व पैकेजिंग की जानकारी दी जायेगी.
पढ़ें-जनता की रायः उत्तराखंड को मिली परियोजनाओं को सराहा, पलायन-रोजगार के मुद्दे पर की शिकायत