सोमेश्वर: चनौदा न्याय पंचायत के खीराकोट गांव के जंगल में लकड़ी बीनने गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के ऊपर अचनाक एक बड़ी लकड़ी गिर गई. जिसके वह बुरी तरह घायल हो गई. सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे डोली से पीएचसी सोमेश्वर ले गए. जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
जानकारी अनुसार रविवार सुबह गांव से सटे जंगल में लकड़ी बीनते समय आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुष्पा भाकुनी के ऊपर अचानक एक बड़ी लकड़ी गिरने से वह ढलान में गिर गई. जिसके कारण वह चोटिल होकर मौके पर ही बेहोश हो गई. वहीं, घायल पुष्पा के साथ मौजूद अन्य महिलाओं ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी.