उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत के देवलीखेत में झाड़ियों में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप - महिला शव बरामद अल्मोड़ा न्यूज

रानीखेत के ताड़ीखेत विकासखंड के देवलीखेत गांव के पास झाड़ियों से एक महिला का शव बरामद हुआ. जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. एसडीएम के निर्देश पर राजस्व पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. महिला की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है.

body
रानीखेत

By

Published : Mar 20, 2020, 1:33 PM IST

अल्मोड़ा: रानीखेत के देवलीखेत गांव के पास झाड़ियों से एक महिला का शव मिला है. शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए गोविंद सिंह माहरा नागरिक आस्पताल रानीखेत भेज दिया है. शव किस महिला का है अभी ये शिनाख्त नहीं हो सकी है.

देवलीखेत गांव जैसे शांत इलाके में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. एसडीएम के निर्देश पर राजस्व पुलिस जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया महिला के बाहरी होने की संभावना है. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है. महिला की हत्या कर उसकी शिनाख्त छिपाने के लिए उसका चेहरा तेजाब से जलाया भी गया है.

पढ़ें:खटीमा: बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसल, मुआवजे को लेकर किया प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार द्वाराहाट ब्लॉक के जाल गांव निवासी श्याम सिंह रिश्तेदारी में देवलीखेत आए थे. सुबह वह टहलने के लिए गांव से कुछ दूर निकले तो उन्होंने झाड़ियों के पास शव पड़ा देखा. इसकी सूचना उन्होंने तत्काल उपप्रधान दुर्गा राम और ग्रामीणों को दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने झाड़ियों से महिला का शव बाहर निकाला. पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि हत्यारों ने महिला के चेहरे को भी तेजाब से जलाया है. महिला की उम्र 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. शव दो या तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने पहचान करने की कोशिश की लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details