उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर: वन महोत्सव को लेकर गोष्ठी का आयोजन, किया गया पौधारोपण - Forest department

अल्मोड़ा जिले के पच्चीसी गांव में वनों की सुरक्षा के लिए एक गोष्ठी का आयोजन हुआ. इस दौरान लोगों को जंगलों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया.

etv bharat
पच्चीसी गांव में वन महोत्सव को लेकर गोष्ठी का हुआ आयोजन

By

Published : Jul 6, 2020, 3:09 PM IST

सोमेश्वर: ताकुला ब्लॉक के ग्राम पंचायत पच्चीसी में वनों की सुरक्षा को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों को जंगलों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही जल, जंगल और जमीन को सुरक्षित रखने, पर्यावरण की सुरक्षित करने तथा वनों को हरा-भरा बनाये रखने के उद्देश्य से विभिन्न प्रजाति के पौधों का पौधारोपण भी किया गया.

ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम में बांज, उतीश, भीमल, फलयाट, रीठा और अकेशिया समेत कई प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया.

इस मौके पर ग्राम प्रधान हेमा नेगी ने कहा कि पेड़ों को बचाने, नए पौधे लगाने, जंगलों का गलत दोहन नहीं करने, पानी पैदा करने वाले वृक्षों का संरक्षण करने और वनाग्नि से जंगलों को बचाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि सभी लोगों का ये दायित्व है कि वे पर्यावरण संरक्षण और जल संवर्धन को लेकर अन्य को भी जागरूक करे.

ये भी पढ़ें:मार्बल उतारते समय एक मजदूर की दबकर मौत, दूसरे की हालत गंभीर

वन सरपंच धर्मेंद्र सिंह बिष्ट ने वन पंचायत क्षेत्र में पौधारोपण कर ग्रामीणों को जंगलों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर वन दारोगा राम सिंह रावत और सामाजिक कार्यकर्ता पंकज नेगी ने पेड़ों के संरक्षण और उनसे जीव जंतुओं को मिलने वाले लाभ के बारे में लोगों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details