उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: ढाई साल की बच्ची को ले गया गुलदार, कुछ घंटों बाद झाड़ियों में मिला शव

ढाई साल के मासूम बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया. ग्रामीणों को बच्ची का शव जंगल में झाड़ियों से बरामद हुआ है.

almora
गुलदार

By

Published : Jul 6, 2020, 9:13 PM IST

अल्मोड़ा: पहाड़ों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला अल्मोड़ा के पेटशाल क्षेत्र का है. पेटशाल स्थित उडल गांव में ढाई साल की मासूम बच्ची को गुलदार उठाकर ले गया. काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों को बच्ची का शव जंगल में झाड़ियों से बरामद हुआ. घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. साथ ही वन विभाग के खिलाफ लोगों में आक्रोश है.

पढ़ें:उत्तरकाशी: विभिन्न मांगों को लेकर लैब टेक्नीशियनों ने रखा उपवास, उग्र आंदोलन की चेतावनी

जानकारी के अनुसार, उडल गांव में देवेंद्र सिंह की ढाई साल की मासूम हर्षिता अपने आंगन के पास खेल रही थी. तभी अचानक गुलदार उसे उठा ले गया. खोजबीन के बाद मासूम का शव जंगल में झाड़ियों से बरामद हुआ. घटना के बाद से क्षेत्र में मातम है. इसके साथ ही ग्रामीण वन विभाग पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि कई बार कहने के बाद भी गुलदार को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. हालांकि बच्ची की मौत के बाद से वन विभाग में हड़कंप है. टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details