अल्मोड़ा: फलसीमा स्थित उदय शंकर नाट्य अकादमी के पास एक साइकिल सवार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान सौरभ किम्तवाल (21) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक माउंटेन साइकिलिंग का शौकिन था. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि युवक की शिनाख्त सौरभ किम्तवाल पुत्र भूपाल किम्तवाल (21) के रूप में हुई है. वह साइकिलिंग के लिए जा रहा था, लेकिन फलसीमा स्थित उदय शंकर नाट्य अकादमी के पास उसकी साइकिल दुर्घटनाग्रस्त होकर पहाड़ी से नीचे जा गिरी. जिसमें युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.