उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घात लगाकर गुलदार ने किया हमला, गार्ड के साहस ने भागने को किया मजबूर - गुलदार का हमला

गुलदारों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है. वहीं गुलदार की दस्तक से लोग खौफजदा हैं.  ताजा घटना में एक गुलदार ने द्वाराहाट स्थित बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीटीकेआइटी) तैनात गार्ड पर हमला बोल दिया.

leopard attack
गुलदार ने किया हमला.

By

Published : Nov 27, 2019, 4:34 PM IST

अल्मोड़ा: जिले में गुलदारों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है. गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं. ताजा घटना में एक गुलदार ने द्वाराहाट स्थित बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीटीकेआइटी) तैनात गार्ड पर हमला बोल दिया. लेकिन गार्ड खीमानंद ने साहस दिखाते हुए गुलदार से भिड़ गए.खीमानंद के साहस ने गुलदार को भागने पर मजबूर कर दिया. गुलदार के हमले से खीमानंद का बांया हाथ जख्मी हुआ है.

जानकारी के अनुसार छतीना निवासी खीमानंद उपाध्याय बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीटीकेआइटी) में बतौर सुरक्षा कर्मी तैनात है. सुबह के समय वह ड्यूटी के लिए जा रहा था. गौचर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक के समीप रास्ते में बैठे गुलदार ने उसपर हमला बोल दिया. हमले से खेत में गिर चुके खीमानंद पर गुलदार ने फिर छलांग लगाई.

ये भी पढ़ें:देवभूमि में बढ़ेगी ठंड, कई जिलों में बर्फबारी की संभावना

गार्ड ने भी साहस का परिचय दिया और तेंदुए को लात मारी और शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर मचाने के बाद आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और तेंदुआ वहां से भाग गया. गुलदार के हमले से गार्ड के हाथों में पंजों के गहरे निशान हैं. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details