सोमेश्वर: शुक्रवार की दोपहर को सोमेश्वर के शैल गांव में मवेशियों के चारे के लिए रखे पिरूल के ढेर में अचानक भीषण आग लग गई. जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और दर्जनों मकानों को आग की चपेट में आने से रोक लिया.
बता दें कि, चनौदा के निकटवर्ती ग्राम पंचायत शैल में शुक्रवार की दोपहर पिरूल के ढेर में अचानक आग लग गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया और दर्जनों मकानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार चनौदा न्याय पंचायत के ग्राम शैल में कैलाश सिंह भाकुनी के पिरूल के ढेर में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई. धुआं देखकर जब तक ग्रामीण वहां पहुंचते तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी.