अल्मोड़ा:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी दस्तक देनी शुरू कर दी है. जिले के धौलादेवी विकासखंड के एक गांव में एक साथ 91 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है.
दरअसल पिछले दिनों इसी गांव में बाहर से आए एक प्रवासी व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर उसे हल्द्वानी रेफर किया गया.जहां जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. जिसके बाद 19 सितंबर को प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर 250 लोगों के सैंपल लिए थे. इनमें से अब 91 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. यही नहीं इस गांव की ग्राम प्रधान की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंच गई है.