सोमेश्वर: अल्मोड़ा जिले के लोद घाटी के ग्राम खाड़ी सुनार में मानसिक तौर पर अवसादग्रस्त 80 वर्षीय बुजुर्ग ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से ही उनके घर में कोहराम मचा हुआ है, साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें, लोद घाटी के ग्राम खाड़ी सुनार थाना सोमेश्वर में 80 वर्षीय पान सिंह ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि पान सिंह पिछले कई दिनों से मानसिक तौर पर अवसादग्रस्त थे. बुजुर्ग के 4 बेटे हैं, जिनमें से 3 बेटे बाहर रहते हैं.