उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर: GIC भूल खर्कवाल गांव में 80 बच्चों को लगाए गए कोर्बेवैक्स के टीके - भूल खर्कवाल गांव के 80 बच्चों को स्वास्थ्य विभाग

सोमेश्वर के राजकीय इंटर कॉलेज भूल खर्कवाल गांव के 80 बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोर्बेवैक्स वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई है.

सोमेश्वर
सोमेश्वर

By

Published : Apr 26, 2022, 7:36 PM IST

सोमेश्वर: कोरोना से बचाव को लेकर 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 80 बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की सोमेश्वर टीम ने कोर्बेवैक्स वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई है. चिकित्सकों ने बच्चों और अभिभावकों को कोविड-19 से बचाव और सावधानियों के प्रति जानकारी भी दी.

सोमेश्वर के राजकीय इंटर कॉलेज भूल खर्कवाल गांव में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया. जिसमें 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 80 बच्चों को कोर्बेवैक्स के टीके लगाए गए. उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर के डॉक्टर आनंद नारायण तिवारी के नेतृत्व में आयोजित शिविर में टीकाकरण कराने वाले बच्चों तथा उनके अभिभावकों को कोविड-19 के लक्षण, उपचार तथा बचाव की विस्तार से जानकारी दी.

पढ़ें: उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले 16 नए कोरोना संक्रमित, 87 एक्टिव केस

डॉक्टर आनंद नारायण तिवारी ने बताया कि 80 बच्चों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है. इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी शिविर आयोजित किए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग की टीम में एएनएम मुन्नी खाती, चंदन लाल वर्मा तथा क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं ने शिविर संचालन में सहयोग प्रदान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details