उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: आइसोलेट किये गये आठ लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव, दो का इंतजार - अल्मोड़ा में कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

अल्मोड़ा जिले में अन्य राज्यों से आये 10 लोगों को संदिग्ध पाये जाने के बाद आइसोलेट किया गया था. जिनमें से आज आठ लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. अभी दो लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है.

corona report negative in almora
मरीज की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी.

By

Published : May 13, 2020, 5:45 PM IST

अल्मोड़ा: प्रदेश में राज्य सरकार के निर्देश पर अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड प्रवासियों को लाने का काम किया जा रहा है. अल्मोड़ा में बाहर से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बाहर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है.

अल्मोड़ा में बीते दिनों दिल्ली और गुड़गांव से पहुंचे 10 लोगों को संदिग्ध पाए जाने पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. जिसके बाद सभी लोगों के सैंपल लेकर कोरोना की जांच के लिये भेजे गये थे. जिनमें से आज आठ लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं, दो लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है.

पढ़ें:पहाड़ में नेटवर्क और इंटरनेट समस्या, ऑनलाइन पढ़ाई संभव नहीं- डिप्टी स्पीकर

अल्मोड़ा में बाहर से आये 8 लोगों में सर्दी-जुकाम के लक्ष्ण मिले थे. जिसके बाद इन आठ लोगों को अल्मोड़ा के बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. इन सभी लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. वहीं, रानीखेत के नागरिक अस्पताल में आइसोलेट किये गये दो लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है.

लॉकडाउन 3.0 में छूट के बाद अन्य राज्यों में फंसे लोगों को प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार वापस लाया जा रहा है. जिसके लिये बसों और स्पेशल ट्रेनों का सहारा लिया जा रहा है. वहीं, बाहर से आने वाले सभी लोगों की जांच भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details