रानीखेत:अल्मोड़ा के रानीखेत में कोरोना मरीजों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कंटेनमेंट जोन में 8 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें 6 माह का एक बच्चा भी शामिल है. कंटेनमेंट जोन में अब तक 27 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, क्षेत्र में कोरोना महामारी के लगातार बढ़ने से लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं.
दरअसल रानीखेत के जरूरी बाजार में एक फार्मासिस्ट सहित एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने जरूरी बाजार को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था. वहीं, इलाके में अब तक 27 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इन सभी संक्रमितों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसके अलावा प्रशासन की टीम इन संक्रमितों के संपर्क में आए अन्य लोगों की पहचान कर रही है. लोगों को होम क्वारंटीन कर सभी की कोरोना जांच की जा रही है.