सोमेश्वर:ताकुला के डोटियाल गांव में राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं संचार परिषद डी.एस.टी. के तत्वाधान में 6 दिवसीय ईको स्टूडियो कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न जानकारियां दी जा रही हैं. इस कार्यक्रम का शुभारंभ नरेंद्र कुमार पंत द्वारा दीप जला कर किया गया. जिसमें ईको सिस्टम को सुरक्षित रखने और उसमें हो रहे बदलाव को प्रयोगों के माध्यम से बताया गया.
कार्यशाला में विज्ञान के विशेषज्ञ हीरा सिंह राठौर ने वायु मंडलीय परिवर्तन और प्रदूषण की जानकारी दी. भकूना के काश्तकार और पशु पालक मोहन सिंह डंगवाल ने जैविक खेती, पारिस्थितिकी और स्वरोजगार के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही जीव जन्तुओं को सुरक्षित रखने और उनको नुकसान से बचाने का भी तरीका बताया.